Kuch Hasin Yaadein

Kuch Hasin Yaadein

शनिवार, 18 दिसंबर 2010

यादें....

यूँ तो बहुत सुनहरी सी होती है ये यादें,
लेकिन कहाँ याद रह पाती हैं सभी यादें
जब कभी परत दर परत खुलती हैं ये यादें,
याद आते हैं कुछ अपने और उनकी हज़ारों यादें
आंखें नम कर जाती हैं कुछ बेहतरीन यादें,
और दे जाती है इक मुस्कुराहट कुछ ग़मगीन यादें
वो बचपन की यादें , लड़कपन की यादें और फिर कुछ जवानी की यादें,
हँसती- खिलखिलाती , रुठती- मनाती, समझती - समझाती यादें
तभी तो कहलाती हैं ये सुनहरी सी यादें ......

गुरुवार, 25 नवंबर 2010

मेरी ज़िन्दगी..

कभी पतझड़ तो कभी बहार है ज़िन्दगी,
कभी उदासी तो कभी इक निखार है ज़िंदगी !
और क्या कहूँ इस ज़िन्दगी के बारे में,
कभी दुश्मन तो कभी जैसे मेरा इक यार है ज़िन्दगी !!

रविवार, 21 नवंबर 2010

तय किया करते थे कभी सर्द बर्फ से गर्म अंगारों का सफ़र,
आज प्यार की नर्म राहों पर भी सहमे - सहमे चलते है !
पिघला सकते थे पत्थर को भी कभी मोम की तरह,
अब मोम से ही बनी शमा से डरते है !!
जाने ऐसा कब हुआ और क्यूँ हुआ ?
हम अपनी तन्हाई से अब अक्सर ये पूछा करते है !!!

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010

मेरे जीवन साथी !!

" ओ मेरे जीवन साथी "
कैसे जाओगे मेरी बाहों से निकलकर इन निगाहों से दूर ,
तुम्हारे प्यार की तड़प से निकलती इन आहों से दूर ,
चले भी गए ग़र दूर अपनी मंजिल से , जा पाओगे कभी इन राहों से दूर ??
" ओ मेरे जीवन साथी "

रविवार, 25 अप्रैल 2010

कल और आज !!

आग़ोश में होते थे जब तुम, जाते हुए वक़्त का हाथ थामने की कोशिश किया करते थे !

उन चन्द हसीं लम्हों को दिल के किसी कोने में क़ैद करने की कोशिश किया करते थे !

जो नहीं बदला वो ये कि ,
तुमसे अनजान बनने की कोशिश आज भी करते हैं और कल भी किया करते थे !!

शनिवार, 24 अप्रैल 2010

कैसे ??

रूठ गई सजनी, मनाऊं कैसे ?
दिल खोल के अपना, दिखाऊं कैसे ??

वो चाँद सा प्यारा हमदम है मेरा !
उसी की चाँदनी उस पर लुटाऊं कैसे ??

फुरसत ??

चार फुरसत के पल चाहता हूँ अब जीने के लिए !
एक झरोखा और एक साथी मेरे साथ जीने के लिए !!

कुछ हिम्मत उलझी हुई ज़िन्दगी सीने के लिए !
और बस वो चार पल फुरसत के जीने के लिए !!

गुरुवार, 21 जनवरी 2010

मेरा मन

मेरा उदास मन , सोचता है किधर जाऊं !

इधर जाऊं या उधर जाऊं !!

कर्तव्यों में संकोच न करूँ !

मर्यादा का उल्लंघन न करूँ !!

स्नेह को देता हुआ - पाता हुआ !

शालीनता से सबको निभा जाऊं !!